विक्रांत मैसी ने कैब वाले संग की बहस, बिल के 450 रुपये देने से किया इनकार

विक्रांत मैसी ने कैब वाले संग की बहस, बिल के 450 रुपये देने से किया इनकार

विक्रांत ने घर से काम पर जाने के लिए ऑनलाइन कैब बुक की थी. उस समय, ऐप में फेयर 450 रुपये दिखा रहा था. विक्रांत ने कैब बुक की और वो कैब में बैठकर अपने

फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर विक्रांत मैसी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से इनका वायरल हो रहा है. वो इसलिए, क्योंकि इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विक्रांत एक कैब ड्रॅाइवर से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं. कैब वाला अपने पैसे मांग रहा है, लेकिन विक्रांत उससे बहस कर रहे हैं और बिल देने से इनकार भी करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, विक्रांत ने घर से काम पर जाने के लिए ऑनलाइन कैब बुक की थी. उस समय, ऐप में फेयर 450 रुपये दिखा रहा था. विक्रांत ने कैब बुक की और वो कैब में बैठकर अपने गंतव्य स्थान तक भी पहुंचे, लेकिन जब कैब वाले ने उनसे पैसे मांगे तो वो 450 रुपये नहीं बल्कि इससे ज्यादा थे. इसपर विक्रांत ने ऑबजेक्शन उठाया और पूछा कि कैब के पैसे कैसे बढ़ गए. मैंने जब कैब बुक की थी तो 450 रुपये फेयर दिखा रहा था. रास्ते में कैसे कैब के पैसे बढ़ गए.

Title: vikrant massey abuse cab driver says wont pay bill
Write your comment
All fields are mandatory.